रुदौली कोतवाली क्षेत्र में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
रुदौली कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भेजा है।
भेलसर अयोध्या जानकारी के मुताबिक रुदौली कोतवाली की शुजागंज चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा रहीमगंज मजरे नकछेदपुर निवासी जगराम रावत के माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।उसकी 15 साल पहले शादी हुई थी और पत्नी का भी देहांत हो गया था उसके बाद उसने दूसरी शादी की थी लेकिन किसी कारण से वह पत्नी भी छूट गई थी। उसके कोई औलाद नहीं थी ग्रामीणों ने बताया वह काफी शराब पीता था उसी के चक्कर मे उसने अपनी ज़मीन जायदाद भी बेच डाली थी और वह एक छप्पर को चारों तरफ से घेरकर उसी में रहता था।उसने अपने छप्पर के घर में ही सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों ने घटना की सूचना डायल 112 पर व शुजागंज पुलिस को दी।सूचना मिलते ही शुजागंज चौकी प्रभारी दरवेश द्विवेदी तत्काल अपने हमराहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे लेकर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया।इस सम्बंध में सीओ डाक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ग्राम सभा रहीमगंज मजरे नकछेदपुर निवासी जगराम रावत पुत्र जगजीवन रावत 38 वर्ष ने अपनी सारी सम्पत्ति पहले ही बेच डाली थी और वह मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता था उसके माता पिता का पहले ही देहांत हो चुका है।उसके कोई औलाद नही थी वह एक छप्पर में रहता था उसने उसी छ्प्पर में लगी बड़ेर में फांसी लगाकर आत्महत्या करली है।उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पंचायत नामा भरकर पुलिस ने पीएम को भेज दिया है।पीएम रिपोर्ट आने पर विधिक कार्यवही की जाएगी।